Telangana Assembly Elections 2023: तेलंगाना में 70.60 फीसदी वोटिंग

Last Updated 01 Dec 2023 09:43:58 AM IST

तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए गुरूवार को 70.60 प्रतिशत मतदान हुआ और इस दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही।


आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार देर रात कहा कि मतदान प्रतिशत संबंधी अंतिम आंकड़े बाद में पता चलेंगे।

सभी 119 विधानसभा सीट पर कल सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ था, जो वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित 13 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम चार बजे समाप्त हो गया जबकि अन्य क्षेत्रों में यह प्रक्रिया शाम पांच बजे समाप्त हुई। मतदान समापन के समय से पहले कतार में खड़े लोगों को बाद में भी वोट डालने की अनुमति दी गई।

मतगणना तीन दिसंबर को की जाएगी।

भारत राष्ट्र समिति (BRS) राज्य में लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने की कोशिश में है, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्तारूढ़ दल को हराने के लिए सभी प्रयास किए हैं।

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य में व्यापक पैमाने पर प्रचार किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने राज्य में रैलियां कीं।

चुनाव बाद सर्वेक्षणों में कहा गया है कि तेलंगाना में कांग्रेस को फायदा मिलने का अनुमान है।

भाषा
हैदराबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment