Rajasthan Karanjpur Assembly Seat: राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट पर 5 जनवरी को मतदान

Last Updated 05 Dec 2023 12:43:00 PM IST

राजस्थान में करणपुर विधानसभा सीट के लिए मतदान 5 जनवरी को होगा। चुनाव आयोग ने मंगलवार को ये जानकारी दी। कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के चलते यहां मतदान स्थगित कर दिया गया था।


अधिकारियों ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरू होगी। 19 दिसंबर नामांकन की आखिरी तारीख है।

20 दिसंबर को स्क्रूटनी होगी और 22 दिसंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।

मतगणना 10 जनवरी को होगी।

कांग्रेस उम्मीदवार गुरुमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद इस सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया था।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को हुए थे और बीजेपी को 115 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस को 69 सीटें मिलीं।
 

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment