Rajasthan Election Result: अब तक आए रुझानों में BJP 115, कांग्रेस 69 सीट पर आगे

Last Updated 03 Dec 2023 03:22:34 PM IST

राजस्थान में विधानसभा चुनाव की मतगणना के अब तक आए रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 115 व कांग्रेस 69 सीट पर आगे हैं। इनमें से भाजपा के 12 व कांग्रेस के दो उम्मीदवार जीत दर्ज कर चुके हैं।


निर्वाचन आयोग के अनुसार, 200 में से 199 सीट पर हुए चुनाव की मतगणना आज सुबह आठ बजे शुरू हुई और अपराह्न तीन बजे तक सभी 199 सीट के रुझान में भाजपा 115 व कांग्रेस 69 सीट पर आगे है।

तीन बजे तक 16 सीट पर परिणाम घोषित किए जा चुके हैं। इनमें भाजपा 12 व कांग्रेस दो सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से जीत गई हैं। वहीं सांसद दीया कुमारी ने विद्याधरनगर सीट पर 71,368 वोटों से जीत दर्ज की है।


वहीं भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के राजकुमार रोत ने चोरासी सीट पर 69,166 मतों से जीत दर्ज की।

अन्य सीटों की बात की जाए तो निर्दलीय सात सीट पर, बहुजन समाज पार्टी दो व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी दो सीट पर आगे हैं।

राज्य की 200 में से 199 सीट पर मतदान 25 नवंबर को हुआ था। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था।
 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment