Rajasthan Assembly Elections 2023: AAP ने जारी की दूसरी लिस्ट, 21 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा

Last Updated 28 Oct 2023 12:29:42 PM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।


पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इससे पहले आम आदमी पार्टी(AAP) ने गुरूवार को 23 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इस तरह पार्टी ने अब तक 44 कैंडिडेट के नामों का ऐलान कर दिया है।

बता दें कि राजस्थान विधानसभा की 200 सीट के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं चुनाव के नतीजें 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

पार्टी की दूसरी लिस्ट में मनीष शर्मा को बीकानेर पश्चिम, डॉ. संजू बाला को रतनगढ़, झाबर सिंह खीचड़ को सीकर, रामेश्वर प्रसाद सैनी को शाहपुरा, हेमन्त कुमार कुमावत को चौमू, जबकि अर्चित गुप्ता को सिविल लाइंस से टिकट दिया है।



इससे पहले पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में नवलगढ़ से वीरेंद्र डोटासरा, गंगानगर से हरीश रहेजा, रायसिंहनगर से धन्ना राम मेघवाल, भादरा से महंत रूपनाथ, पिलानी से राजेंद्र मावर और नवलगढ़ से विजेंद्र डोटासरा के नामों की घोषणा की थी।
 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment