Rajasthan election 2023 : राजस्थान के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर JP Nadda करेंगे मंथन

Last Updated 20 Oct 2023 11:15:54 AM IST

Rajasthan election 2023 : राजस्थान में 25 नवंबर को विधान सभा का चुनाव होना है। इसके लिए पार्टियां जोर - शोर से तैयारियां कर रही हैं।


Rajasthan election 2023

Rajasthan election 2023 : BJP पार्टी राजस्थान चुनाव 2023 के लिए लगातार बैठके कर रही है और जीत की तैयारियों के लिए योजनाएं बना रही है। वहीं प्रत्याशियों को लेकर भी मंथन किया जा रहा है।  

हाल ही में तेलंगाना की लिस्ट पर तेलंगाना कोर कमेटी के नेताओं के साथ मैराथन बैठक करने के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार यानी कि आज राजस्थान उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट पर मंथन करेंगे। इसके लिए वो राजस्थान भाजपा कोर कमेटी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

नड्डा के आवास पर होने वाली इस बैठक में राजस्थान चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, राजस्थान प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे सिंधिया समेत राजस्थान भाजपा कोर कमेटी में शामिल अन्य महत्वपूर्ण नेता भी शामिल होंगे।

आपको बता दें कि गुरुवार को एक तरफ जहां भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा तेलंगाना की लिस्ट पर तेलंगाना कोर कमेटी के नेताओं के साथ मैराथन बैठक कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के घर पर भी देर रात तक मैराथन बैठक हुई। इसमें उम्मीदवारों की एक लिस्ट तैयार की गई है जिसे आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने रखा जाएगा।

राजस्थान में 25 नवंबर को विधान सभा का चुनाव होना है। भाजपा ने राजस्थान के लिए अब तक उम्मीदवारों की एक ही लिस्ट जारी की है। भाजपा ने राजस्थान के लिए 9 अक्टूबर को जारी किए गए अपने पहले लिस्ट में 41 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment