Mizoram Assembly Elections: मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की 12 उम्मीदवारों की लिस्ट

Last Updated 18 Oct 2023 11:33:55 AM IST

बीजेपी(BJP) ने मिजोरम में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है।


पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की मंजूरी के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने बुधवार को मिजोरम विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की इस पहली लिस्ट को जारी कर दिया।

भाजपा ने हच्छेक विधान सभा सीट से माल्सावमत्लुआंगा, डम्पा से वनलालहमुअका, ममित से लालरिनलियाना सेलो, सेरलुई से रॉबिन्सन, चम्फाई उत्तर से पी.एस. ज़टलुआंगा, ह्रांगतुर्जो से लालमलसावमा, लुंगलेई पश्चिम से आर. लालबियाक्त्लुआंगी और थोरांग से शांति बिकास चकमा सहित 12 उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है।



मिजोरम में 40 सीटों के लिए 7 नवंबर को विधान सभा चुनाव होगा और 3 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे। वहीं मणिपुर में नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है और 21 अक्टूबर को नामांकन की जांच होगी। साथ ही, उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।

बता दें कि बीजेपी की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मंगलवार (13 अक्टूबर 2023) को कुल 40 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी थी।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment