कांग्रेस को विंध्य में बड़ा झटका, सिद्धार्थ तिवारी ने थामा BJP का दामन

Last Updated 18 Oct 2023 12:57:21 PM IST

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद दल बदल का खेल जारी है और दोनों प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे को झटका देने में लगे हैंं।


कांग्रेस को विंध्य में बड़ा झटका

इसी क्रम में कांग्रेस को विंध्य में एक बड़ा झटका लगा है, जहां से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री निवास तिवारी के पोते और पूर्व सांसद सुंदरलाल तिवारी के बेटे सिद्धार्थ तिवारी ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्य ग्रहण कर ली।

वहीं गुनौर के पूर्व विधायक कुंदर चौधरी ने भाजपा का दामन थामा।

हााजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सिद्धार्थ तिवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

सिद्धार्थ कांग्रेस के टिकट पर रीवा से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और वे वर्तमान में भी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में थे, मगर पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया।

सिद्धार्थ तिवारी के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने को सियासी तौर पर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि सिद्धार्थ का नाता ऐसे परिवार से है जिसकी जड़ें विंध्य क्षेत्र में गहरी हैं और कांग्रेस में इस परिवार का दबदबा रहा है।

कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद सिद्धार्थ तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली और भाजपा की प्रशंसा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी देश को नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं, युवाओं को भाजपा बड़ा मौका दे रही है। इसी के चलते उन्होंने भाजपा का दामन थामा है।

इसी तरह पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कुंदर चौधरी ने भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment