National Herald Case: राहुल-सोनिया के खिलाफ चार्जशीट से भड़की कांग्रेस, देशभर में ED के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इस कार्रवाई से नाराज कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक बदले की कार्रवाई’ करार देते हुए बुधवार को देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रही है।
![]() |
कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 'नेशनल हेराल्ड' मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पार्टी के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए जाने के विरोध में बुधवार को यहां प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति का आरोप लगाया।
पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता बुधवार को सुबह ही पार्टी के पुराने मुख्यालय 24 अकबर रोड पहुंच गए और अपने नेताओं के पक्ष और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने आरोप लगाया कि यह सब राजनीति से प्रेरित मामला है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "यह राजनीति से प्रेरित मामला है। हमें न्यायिक प्रणाली पर भरोसा है। हम इसे कानूनी रूप से लड़ेंगे। राहुल गांधी और सोनिया गांधी को जानबूझकर निशाना बनाया गया है।"
#WATCH कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में 24 अकबर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/m96gHFh3L7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2025
पायलट ने कहा कि यह सब विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए किया गया हैl
पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने दावा किया, "नेशनल हेराल्ड, गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी से 1947 से पहले अंग्रेज़ चिढ़ते थे, आज 2025 में आरएसएस के लोग चिढ़ते हैं। "
उन्होंने कहा कि गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी तब भी मज़लूमों की आवाज़ थी और आज भी है।
खेड़ा ने कहा, "जिस गैर लाभकारी कंपनी में एक रुपये का भी लेन देन नहीं हुआ, कोई संपत्ति हस्तांतरित नहीं की गई, उस पर धन शोधन का मामला दर्ज करना मोदी के डर का परिचायक है।"
ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में धन शोधन के आरोप में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है।
विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने नौ अप्रैल को दाखिल आरोप-पत्र के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पड़ताल की और सुनवाई की अगली तारीख 25 अप्रैल निर्धारित की।
वहीं पटना के इनकम टैक्स गोलंबर के पास आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु सहित कई नेता शामिल हो रहे हैं।
इस बीच, नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी के चार्जशीट दाखिल करने पर कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किए जाने को लेकर बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनता के लिए काम नहीं करते हैं, जबकि दूसरी ओर ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स, प्रशासन, पुलिस सबको अपने पालतू बनाए हुए हैं। जब अन्याय होता है तो सड़क पर उतरना पड़ता है। अन्याय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतर रही है।
| Tweet![]() |