तमिलनाडु में AIADMK से हाथ मिलाया BJP ने

Last Updated 12 Apr 2025 06:30:08 AM IST

तमिलनाडु में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी एवं राज्य विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल एआईएडीएमके (AIADMK) (अन्नाद्रमुक) ने गठबंधन की घोषणा की।


तमिलनाडु में AIADMK से हाथ मिलाया BJP ने

इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि प्रदेश में 2026 का विधानसभा चुनाव अन्नाद्रमुक अध्यक्ष एडप्पादि के. पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़ा जायेगा।

अलग होने के करीब दो साल बाद दोनों पार्टियों के बीच फिर से गठबंधन होने पर शाह ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्य स्तर पर पलानीस्वामी का नेतृत्व होगा।

शाह ने यहां पलानीस्वामी और प्रदेश भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष के अन्नामलाई के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘अन्नाद्रमुक एवं भाजपा ने अगले साल चुनाव साथ लड़ने का फैसला किया है। 

1998 से अन्नाद्रमुक पार्टी भाजपा गठबंधन का हिस्सा रही है। प्रधानमंत्री मोदी और दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता ने केंद्र-राज्य संबंधों के लिए काम किया था। 

उन्होंने कहा, ‘हम एडप्पादी पलानीस्वामी के नेतृत्व में मिलकर सरकार बनाएंगे।’ 

उन्होंने संकेत दिया कि राजग के जीतने पर यह गठबंधन सरकार होगी। 

उन्होंने विश्वास जताया कि राजग को ठोस जनादेश मिलेगा और वह सरकार बनाएगा। 

कुछ मुद्दों पर अन्नाद्रमुक के अलग-अलग रुख पर शाह ने कहा कि बैठकर चर्चा की जाएगी और जरूरत पड़ने पर न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाया जाएगा।

भाषा
चेन्नई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment