New Income Tax Bill: संसद में आज पेश होगा नया आयकर विधेयक !

Last Updated 13 Feb 2025 07:53:21 AM IST

New Income Tax Bill: आयकर प्रावधानों को सरल ढंग से पेश करने के तैयार आयकर विधेयक-2025 को बृहस्पतिवार को संसद में पेश किए जाने की संभावना है। इस विधेयक में शब्दावली को सरल किया है और ‘आकलन वर्ष’ जैसे शब्द की जगह ‘कर वषर्’ को शामिल किया गया है।


संसद भवन

नए विधेयक में 536 धाराएं, 23 अध्याय और 16 अनुसूचियां हैं। यह सिर्फ 622 पृष्ठों पर अंकित है। इसमें कोई नया कर लगाने की बात नहीं की गई है। यह विधेयक मौजूदा आयकर अधिनियम, 1961 की भाषा को सरल बनाता है। 

छह दशक पुराने मौजूदा कानून में 298 धाराएं और 14 अनुसूचियां हैं। जब यह अधिनियम पेश किया गया था, तब इसमें 880 पृष्ठ थे।

नया विधेयक आयकर अधिनियम-1961 की जगह लेने के लिए तैयार किया गया है। नया आयकर विधेयक, 2025 लोकसभा में पेश किए जाने के बाद आगे के विचार-विमर्श के लिए वित्त पर संसदीय स्थाई समिति के पास भेजा जाएगा। 

दरअसल पिछले 60 वर्षों में किए गए संशोधनों के कारण मौजूदा आयकर अधिनियम बहुत बड़ा हो गया है।

नया आयकर कानून एक अप्रैल, 2026 से लागू होने की उम्मीद है। नए विधेयक में अनुषंगी लाभ (फ्रिज बेनेफिट) कर से संबंधित अनावश्यक धाराओं को हटा दिया गया है।

विधेयक के स्पष्टीकरण या प्रावधानों से मुक्त होने की वजह से इसे पढ़ना और समझना आसान हो जाता है। 

इसके साथ ही आयकर अधिनियम, 1961 में कई बार इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द ‘बावजूद’ को नए विधेयक में हटा दिया गया है और उसकी जगह पर लगभग हर जगह ‘अपरिहार्य’ शब्द का इस्तेमाल किया गया है।

विधेयक में छोटे वाक्यों का उपयोग किया गया है और तालिकाओं एवं सूत्रों के उपयोग से इसे पढ़ने के अनुकूल बनाया गया है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment