PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री मोदी का फ्रांस दौरा, एआई शिखर सम्मेलन की करेंगे सह-अध्यक्षता

Last Updated 10 Feb 2025 08:53:25 AM IST

PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर फ्रांस के लिए रवाना होंगे, जहां वे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक्शन समिट 2025 के तीसरे संस्करण की सह-अध्यक्षता करेंगे।


ये समिट 11 फरवरी को ग्रैंड पैलेस में आयोजित होगी। ऐसी ही समिट 2023 में ब्रिटेन और 2024 में साउथ कोरिया में आयोजित हुई थी।

10 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में फ्रांस सरकार ने एलिसी पैलेस में वीवीआईपी रात्रिभोज का आयोजन किया है जिसमें राष्ट्रपति मैक्रों समेत विभिन्न देशों के नेता भी शामिल होंगे। भोज में टेक उद्योग के शीर्ष सीईओ और अन्य प्रतिष्ठित आमंत्रित लोग शामिल हैं।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भारत और फ्रांस के बीच चल रही रणनीतिक साझेदारी के महत्व की जानकारी मीडिया को दी।

यात्रा का मुख्य कार्यक्रम 11 फरवरी को एआई एक्शन समिट होगा, जहां पीएम मोदी वैश्विक नेताओं के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के भविष्य पर चर्चा करेंगे। शिखर सम्मेलन का उद्देश्य एआई प्रौद्योगिकियों के जिम्मेदार और नैतिक उपयोग पर सहयोग को बढ़ावा देना है, जिसके वैश्विक अर्थव्यवस्था के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण होने की उम्मीद है।

शिखर सम्मेलन के अलावा, पीएम मोदी की यात्रा में कई उच्च स्तरीय द्विपक्षीय कार्यक्रम शामिल हैं। वह भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करने के लिए राष्ट्रपति मैक्रों से मिलेंगे, जहां दोनों नेता व्यापार, प्रौद्योगिकी और रणनीतिक साझेदारी सहित आपसी हित के क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे। चर्चाएं प्रतिबंधित और प्रतिनिधिमंडल स्तर के दोनों प्रारूपों में होंगी।

यात्रा का समापन कैडारैचे की एक महत्वपूर्ण यात्रा के साथ होगा। कैडारैचे को अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर (आईटीईआर) के लिए जाना जाता है, ये एक प्रमुख सहयोगी वैज्ञानिक परियोजना है जिसका भारत एक प्रमुख भागीदार है।

फ्रांस की अपनी यात्रा के बाद, पीएम मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर 12-13 फरवरी को अमेरिका की यात्रा करेंगे। राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के उद्घाटन के बाद यह उनकी पहली अमेरिका यात्रा होगी। यह यात्रा आपसी हितों के विभिन्न क्षेत्रों पर नए प्रशासन के साथ बातचीत करने का एक बहुमूल्य अवसर प्रदान करेगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment