Mahakumbh 2025: पीएम मोदी आज संगम में लगाएंगे डुबकी, गंगा की करेंगे पूजा-अर्चना

Last Updated 05 Feb 2025 06:44:51 AM IST

Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को प्रयागराज में महाकुंभ मेला का दौरा करेंगे और पूर्वाह्न करीब 11 बजे संगम में डुबकी लगाएंगे तथा गंगा की पूजा करेंगे। पीएमओ ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी।




पीएमओ ने कहा कि महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम है, जो दुनिया भर के भक्तों को आकषिर्त करता है।

पीएमओ ने कहा कि भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री ने तीर्थ स्थलों पर बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार सक्रिय कदम उठाए हैं।

मोदी के महाकुंभ आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर तमाम तैयारियों का जायजा लिया।

सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी सुबह 10:00 बजे प्रयागराज हवाई अड्डे पर उतरेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए नैनी में दिल्ली पब्लिक स्कूल के मैदान पहुंचेंगे। उसके बाद सुबह 10:45 बजे तक अरैल घाट जाएंगे। अरैल घाट से नाव के जरिए महाकुंभ पहुंचेंगे और संगम में स्नान करेंगे। संगम में स्नान के बाद वह संतों और साधुओं से मुलाकात करेंगे। उसके बाद नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

बता दें कि पीएम मोदी से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और विभिन्न क्षेत्रों की कई अन्य प्रमुख हस्तियों ने संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने भी मंगलवार को महाकुंभ का दौरा किया और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई, उनके साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

13 जनवरी पौष पूर्णिमा से शुरू होने वाला महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम है, जिसमें दुनिया भर से श्रद्धालु आते हैं। महाकुंभ 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा।

महाकुंभ मेला हर 12 वर्षों में आयोजित होता है, ऐसे में इस साल का महाकुंभ अपने ऐतिहासिक स्वरूप में दुनिया भर के श्रद्धालुओं के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र है।

भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप मोदी सरकार ने तीर्थ स्थलों पर बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार सक्रिय कदम उठाए हैं।

इससे पहले पिछले साल 13 दिसंबर को प्रयागराज दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आम जनता के लिए कनेक्टिविटी, सुविधाओं और सेवाओं में सुधार करते हुए 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।

सुरेन्द्र देशवाल/समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment