वाहनों की जांच का देशव्यापी अभियान आज से होगा शुरू

Last Updated 01 Jan 2025 07:17:29 AM IST

एक जनवरी से पूरे महीने वाहनों की सघन जांच की जाएगी। इस दरम्यान वाहन फिट नहीं मिले तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। कागजात सही नहीं होने पर उनके वाहनों का चालान अथवा जब्त किया जा सकता है।


सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए पूरे महीने अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान को राज्य सरकारों और हितधारकों को गंभीरता से लिये जाने का आह्वान किया गया है।

केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक से 31 जनवरी तक देशभर में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाने का निर्णय लिया गया है। इस बाबत सभी राज्य सरकारों और सभी हितधारकों को परिपत्र जारी किया गया है।

यहां तक केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है और अभियान को गंभीरता लेने का आग्रह किया। उसमें यह हवाला भी दिया है कि बीते वर्ष 1.7 लाख लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में मौत हुई है।

यहां तक 18 से 45 वर्ष के युवाओं की सर्वाधिक मौतें दुर्घटनाओं में हो रही। दुर्घटनाओं ने 64 फीसदी मौतें दुपहिया या पैदल यात्रियों की होती है। परिपत्र में सभी हितधारकों को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में शामिल करने का अनुरोध किया गया है।

इस अभियान के तहत आईआईटी और इंजीनियरिंग कालेजों के जरिये रोड इंजीनियरिंग ऑडिट करवाने, ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवर स्पीडिंग, रोंग साइड ड्राइविंग पर जीरो टॉलरेंस से कार्रवाई की जाएगी। इससे काफी हद तक हादसों पर काबू पाया जा सकता है।

इसी के साथ यातायात नियमों को पालन करने, सड़क सुरक्षा की गतिविधियों को संचालित करने, प्रशिक्षण देने, कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment