Goa Liberation Day 2024: राष्ट्रपति मुर्मू ने गोवा मुक्ति दिवस पर राज्य के लोगों को दीं शुभकामनाएं

Last Updated 19 Dec 2024 11:40:49 AM IST

Goa Liberation Day 2024: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने बृहस्पतिवार को गोवा के मुक्ति दिवस (Goa Liberation Day) पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि राष्ट्र निडर स्वतंत्रता सेनानियों और सशस्त्र बलों को उनके असाधारण साहस के लिए नमन करता है।


राष्ट्रपति मुर्मू

वर्ष 1961 में पुर्तगालियों से राज्य को मुक्त कराने के लिए सशस्त्र बलों के 'ऑपरेशन विजय' की सफलता की याद में हर साल 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है।

मुर्मू ने एक पोस्ट में कहा, "गोवा मुक्ति दिवस पर, राष्ट्र उन वीरों को श्रद्धांजलि देता है जिन्होंने औपनिवेशिक शासन से गोवा की मुक्ति के लिए निस्वार्थ बलिदान दिया। हम निडर स्वतंत्रता सेनानियों और हमारे सशस्त्र बलों को उनके असाधारण साहस व अटूट समर्पण के लिए नमन करते हैं।"

उन्होंने कहा, "मैं गोवा के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं और उनके समृद्ध भविष्य की कामना करती हूं।"

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment