दिल्ली में रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव (Denis Manturov) सोमवार को भारत के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की।
दिल्ली में रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान। |
दोनों नेताओं ने व्यापार एवं आर्थिक संबंधों, ऊर्जा, कनेक्टिविटी सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आज रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव से मिलकर खुशी हुई। यह देखकर खुशी हुई कि भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन के साथ मेरी हालिया यात्राओं और बैठकों के दौरान लिए गए निर्णयों को लागू करने के लिए दोनों पक्षों की टीमें मिलकर काम कर रही हैं।"
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी बयान के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी हालिया यात्राओं और बैठकों के दौरान लिए गए फैसलों के कार्यान्वयन (लागू) के लिए दोनों पक्षों की टीमों की ओर से किए जा रहे लगातार और संयुक्त कोशिशों का स्वागत किया है। उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव और विदेश मंत्री एस. जयशंकर 12 नवंबर (मंगलवार) को व्यापार, आर्थिक, वैज्ञानिक, तकनीकी और सांस्कृतिक सहयोग पर भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग के 25वें सत्र की सह-अध्यक्षता करेंगे।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर में रूस के कजान सिटी में मॉस्को की अध्यक्षता में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था। पीएम मोदी ने शिखर सम्मेलन के दौरान दो सत्रों को संबोधित किया था। इसके साथ ही पीएम मोदी ने शिखर सम्मेलन को सफल बताया था। पीएम ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, रूस के लोगों और उनकी सरकार को उनके स्वागत और आतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया था।
| Tweet |