राष्ट्रपति के हाथों नेशनल अवार्ड पाकर खुश हुए फिल्मी जगत के लोग

Last Updated 09 Oct 2024 08:30:45 AM IST

आखिरकार मंगलवार को राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार से सम्मानित हुए फिल्मी कलाकार।


राष्ट्रपति के हाथों नेशनल अवार्ड पाकर खुश हुए फिल्मी जगत के लोग

फिल्म स्टार्स के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होना बहुत ही गर्व की बात होती है। इस दिन का इंतजार फिल्म जगत से जुड़े लोगों को बड़ी ही बेसब्री से रहता है। वहीं जिस घड़ी का इंतजार पिछले कई महीनों से फिल्मी सितारे कर रहे थे आखिरकार वो 8 अक्टूबर 2024 को आ गई और कलाकारों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 8 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में 70वें  नेशनल फिल्म अवार्ड्स की सेरेमनी हुई। इसके साथ ही हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को फिल्मों के प्रतिष्ठित अवार्ड दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सभी विजेताओं को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया। आइए देखते हैं किस-किस को कौन से अवॉर्ड से नवाजा गया है।

 मनोज बाजपेयी की 2023 की फिल्म 'गुलमोहर' ने 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट हिंदी फिल्म, बेस्ट डायलॉग और बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता है। कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' ने बेस्ट और बेस्ट एंटरटेनिंग केटेगरी में नेशनल अवॉर्ड 2022जीता है। प्रसिद्ध एक्ट्रेस नीना गुप्ता को फिल्म 'ऊंचाई' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला। यह नीना गुप्ता का तीसरा नेशनल अवॉर्ड है। उन्होंने इससे पहले 1993 में 'बाजार सीताराम' के लिए और 1994 में 'वो छोकरी' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड जीता था।

 नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें अपने हाथों से पुरस्कार दिया.।अवॉर्ड हासिल करने के बाद उन्होंने एक स्पीच भी दी और लोगों को कभी हार ना मानने की सलाह दी। नित्या मेनन को फिल्म 'थिरुचितरुबलम' के लिए कच्छ एक्सप्रेस के लिए मानसी पारेख को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गय! ! फिल्म मेकर और डायरेक्टर करण जौहर को भी नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्हें फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए बेस्ट फिल्म इन AVGC (Animation, Visual Effects, Gaming, and Comics) कैटेगिरी में अवॉर्ड दिया गया।

बेस्ट फिल्म क्रिटिक- दीपक दुआ हिंदी 1 लाख रुपये और स्वर्ण कमल
बेस्ट बुक ऑफ सिनेमा- किशोर कुमार, द अल्टीमेट बायोग्राफी, अनिरुद्ध भट्टाचार्य और पार्थिव धर
नॉन फीचर फिल्म-
बीरूबाला (असम) हरिगिला असम
बेस्ट स्क्रिप्ट- मोनो नो अवेयर- कौशिक सरकार
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- फुर्सत हिंदी विशाल भारद्वाज
बेस्ट डायरेक्शन - फॉर्म दे शैडो (मैरियम चैंडी)
बेस्ट शॉर्ट फिल्म (30 मिनट)- औन्येता (असम)
बेस्ट नॉन फीचर सोशल और पर्यावरण वैल्यू- ऑन द ब्रिंक सीजन 2 - गरियाल
बेस्ट डॉक्युमेंट्री- मॉर्मस ऑफ द जंगल (मराठी)

फीचर फिल्म सेक्शन

बेस्ट फीचर फिल्म- AATTAM THE Play मलयालम
बेस्ट हिंदी फिल्म- गुलमोहर
बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल- ऋषभ शेट्टी कांतारा
बेस्ट एक्ट्रेस- नित्या मेनन- त्रिचित्रंबबालम, मानसी पारेख (कच्छ एक्सप्रेस)
बेस्ट फिल्म इन AVGC- ब्रह्मास्त्र पार्ट 1
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- पीएस-1
बेस्ट एक्ट्रेस सपोर्टिंग रोल- नीना गुप्ता (ऊंचाई)
बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल- पवन राज मल्होत्रा (फौजा)
बेस्ट सिंगर मेल- अरिजीत सिंह (ब्रह्मास्त्र
बेस्ट सिंगर फीमेल- बॉम्बे जयश्री (सौधी वेल्लक्का) मलयालम फिल्म
बेस्ट पॉपुलर फिल्म- कंतारा
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- प्रीतम
बेस्ट लिरिक्स- फौजा (हरियाणवी फिल्म)
बेस्ट म्यूजिक बैकग्राउंड- ए आर रहमान
बेस्ट डायरेक्शन- सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)
बेस्ट स्पेशल मेंशन कैटेगरी- मनोज बाजपेयी (गुलमोहर) कंधिकन मलयालम मूवी (म्यूजिक डायरेक्टर) संजय सलिल चौधरी
बेस्ट टीवी फिल्म- सिकासल
बेस्ट तेलुगू फिल्म- कार्तिकेय 2
बेस्ट तमिल फिल्म- पोन्नियिन सेल्वन-1
बेस्ट पंजाबी फिल्म- भागी धी दी
बेस्ट उड़िया फिल्म- दमन
बेस्ट मलयालम फिल्म-सौधी वेल्लक्कल
बेस्ट मराठी फिल्म- वालवी
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- केजीएफ चैप्टर 2 - बेस्ट एक्शन डायरेक्शन

 

 

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment