Haryana Elections 2024: PM Modi, शाह और नड्डा ने हरियाणा के मतदाताओं से की वोट अपील

Last Updated 05 Oct 2024 08:27:27 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने हरियाणा के मतदाताओं से लोकतंत्र के पावन उत्सव का हिस्सा बनने और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करने की अपील की है।


PM Modi, शाह और नड्डा ने हरियाणा के मतदाताओं से की वोट अपील

उन्होंने खासतौर से इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के युवाओं से भी मतदान अवश्य करने का आग्रह किया है। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के मतदाताओं से झूठे वादों वाली नहीं, बल्कि विकास और सुशासन के ट्रैक रिकॉर्ड वाली सरकार चुनने के लिए वोट अवश्य करने का आग्रह किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करते हुए एक्स पोस्ट में कहा, " आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव का हिस्सा बनें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड कायम करें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। "

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'पहलै मतदाण, फेर जलपाण' का नारा देते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "वीर भूमि हरियाणा की जनता आज प्रदेश में मतदान करने जा रही है। आपका एक वोट हरियाणा को खर्ची-पर्ची राज, भ्रष्टाचार और डीलरों से मुक्त रखने का काम करेगा।सभी बहनों-भाइयों से मेरा आग्रह है कि वे विकास की गति को बनाये रखने और सरकार को एक जिले से बाहर निकालकर, हरियाणा के गांव-गांव तक पहुंचाने वाली सरकार को चुनने के लिए वोट अवश्य करें।झूठे वादों वाली नहीं, बल्कि विकास और सुशासन के ट्रैक रिकॉर्ड वाली सरकार ही हरियाणा का कल्याण कर सकती है। पहलै मतदाण, फेर जलपाण। "

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सुशासन और विकास के लिए वोट करने की अपील की। उन्होंने एक्स पर लिखा, आज हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोट कर रहे समस्त मतदाताओं विशेषकर युवाओं से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। आपका प्रत्येक मत प्रदेश को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण से मुक्त रखकर यहां सेवा, सुशासन और तेज विकास की यात्रा को निरंतर रखने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

आपको बता दें कि, हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। हरियाणा के साथ-साथ जम्मू कश्मीर में भी 8 अक्टूबर को मतगणना होगी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment