Surgical strike 8th anniversary: आज ही के दिन भारत ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ कर आतंकवादियों को सिखाया था सबक

Last Updated 29 Sep 2024 12:57:19 PM IST

Surgical strike 8th anniversary: 29 सितंबर 2016 का दिन भारत द्वारा पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर उसके आतंकवादी शिविरों को नेस्तनाबूद करने के साहसिक कदम के गवाह के तौर पर दर्ज था।


आज ही के दिन भारत ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ कर आतंकवादियों को सिखाया था सबक

भारत ने जहां इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देने का दावा किया, वहीं पाकिस्तान ने ऐसी किसी भी कार्रवाई से इनकार किया था।

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारतीय सेना के स्थानीय मुख्यालय पर आतंकवादी हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे। इसे भारतीय सेना पर सबसे बड़े हमलों में से एक माना गया।

18 सितंबर 2016 को हुए उरी हमले में सीमा पार बैठे आतंकवादियों का हाथ बताया गया था।

भारत ने इस हमले का बदला लेने के लिए 29 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को अंजाम दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में 28 सितम्बर को एक रैली को संबोधित किया और उसमें उन्होंने कहा, आज की रात ही सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। साल 2016 में 28 सितंबर की रात सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। भारत ने दुनिया को बता दिया था कि ये नया भारत है घर में घुस कर मारता है।

पीएम मोदी ने रैली में कहा कि आतंकवादियों को पता है अगर कोई भी हिमाकत की तो मोदी पाताल में भी उनको ढूंढ निकालेगा।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment