Jammu-Kashmir Elections : छह देशों के राजनयिकों ने भी देखा जम्मू-कश्मीर का चुनाव

Last Updated 26 Sep 2024 06:51:52 AM IST

अमेरिका, नार्वे, सिंगापुर सहित 16 देशों से आए वरिष्ठ राजनयिकों ने जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव को देखने के लिए कश्मीर का दौरा किया।


छह देशों के राजनयिकों ने भी देखा जम्मू-कश्मीर का चुनाव

प्रतिनिधिमंडल ने घाटी में पहुंचने के तुरंत बाद बडगाम जिले के ओमपोरा में मतदान केंद्रों का दौरा किया। इसके बाद वे लाल बाग निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत चिनार बाग में अमीरा कदल और एसपी कॉलेज गए।

एसपी कॉलेज में प्रतिनिधिमंडल को महिलाओं के एक विशेष ‘पिंक’ मतदान केंद्र को देखने का मौका मिला। इस गुलाबी मतदान केंद्र का संचालन पूरी तरह से महिलाएं कर रही हैं।

2019 के लोकसभा चुनाव में इनमें से कई मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बेहद कम रहा था। बड़गाम के उपायुक्त अक्षय लाबरू ने मतदान केंद्र की उनकी यात्रा के दौरान पर्यवेक्षकों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी।

लाबरू जिला निर्वाचन अधिकारी भी हैं। लोगों ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में अमेरिका, मैक्सिको, गुयाना, दक्षिण कोरिया, सोमालिया, पनामा,ंिसगापुर, नाइजीरिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, नॉव्रे, तंजानिया, रवांडा, अल्जीरिया और फिलीपीन के दिल्ली स्थित दूतावासों के राजनयिक शामिल थे।

उन्होंने बताया कि अधिकतर दूतावासों का प्रतिनिधित्व दूतावास प्रभारी और दूतावास के उप प्रमुख करते हैं। अन्य का प्रतिनिधित्व परामर्शदाता और परामर्शदाता स्तर के राजनीतिक अधिकारी करते हैं।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के उभरने के बाद संभवत: यह पहली बार है जब विदेशी पर्यवेक्षकों को चुनाव देखने की अनुमति दी गई है।

पूर्ववर्ती सरकारों ने चुनावों के दौरान जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को अनुमति देने के किसी भी सुझाव को सिरे से खारिज कर दिया था।

केंद्र ने इस वर्ष के शुरू में हुए लोकसभा चुनावों के बाद अच्छे मतदान प्रतिशत को देखते हुए विदेशी प्रतिनिधियों को शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया दिखाने के उद्देश्य से आमंत्रित किया था।

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment