Bomb Threat: मुंबई और NCR के 2 मॉल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से भेजी चेतावनी, मचा हड़कंप

Last Updated 17 Aug 2024 03:13:14 PM IST

दिल्ली के डीएलएफ मॉल, गुरुग्राम के एंबिएंस मॉल और मुंबई के इनऑर्बिट मॉल को शनिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी के बाद तीनों मॉल खाली कराए गए और जांच की गई लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस को कुछ नहीं मिला।


दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एक ई-मेल के जरिए भेजी गई है। इसमें मॉल प्रबंधन को सूचित किया गया कि बिल्डिंग में बम प्लांट किए गए हैं और मॉल के अंदर मौजूद हर व्यक्ति की जान से मारने की धमकी दी गई है।

ई-मेल में लिखा गया है कि “आप में से कोई भी बच नहीं पाएगा। आपकी मौत होनी है। मैंने बिल्डिंग में बम इसलिए लगाए, क्योंकि मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है।”

मॉल प्रबंधन को ई-मेल मिलने पर पुलिस को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मॉल की पूरी तरह से तलाशी ली। मॉल को खाली कराया गया और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया।

पुलिस और बम स्क्वॉड टीम ने मॉल के अंदर सघनता से जांच की और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल, सुरक्षा एजेंसियां धमकी की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मामले की गहराई से जांच कर रही हैं और मॉल की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। इस घटना ने मॉल में शॉपिंग कर रहे ग्राहकों और स्टाफ के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया है।

वहीं नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया(DLF) में भी बम की खबर ई-मेल के जरिए भेजी गई। पता चला कि डीएलएफ मॉल के मैनेजमेंट और कस्टमर केयर के मेल आईडी पर एक मेल आया है। जिसमें लिखा था कि मॉल को बम से उड़ा दिया जाएगा। 

बम की खबर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और माल को खाली कराया गया। पूरे मॉल की चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई और उसके बाद मॉल को पब्लिक के लिए खोल दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, डीएलएफ मॉल को ईमेल शनिवार सुबह 9:27 पर मिला था। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वाड, डीजीपी स्क्वाड, फायर ब्रिगेड समेत पुलिस की कई टीमें पहुंच गई।

पूरे मॉल को घेर लिया गया और अंदर मौजूद सभी लोगों को बाहर कर दिया गया। इसके बाद मॉल के एक-एक कोने की गहनता से छानबीन और जांच की गई। मॉल को मेल भेजने वाले ने मेल में लिखा था, "बम इन दी बिल्डिंग", यानी इस मॉल में एक बम लगाया गया है। जिससे कोई भी नहीं बच पाएगा। भागने का कोई रास्ता नहीं है। उसने यह भी लिखा था कि मैं अपनी जिंदगी से नफरत करता हूं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लगातार कई घंटे की गहन जांच के बाद मॉल को फिर से खोला गया और उसके बाद लोगों की एंट्री दोबारा उसमें शुरू हुई।  वहीं, थोड़ी देर बाद इस मामले को लेकर नोएडा के ज्वाइंट सीपी ला एंड ऑर्डर शिवहरी मीणा का कहना है कि इस ईमेल की जांच भी की जा रही है।

नवी मुंबई के वाशी में इनऑर्बिट मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद अचानक अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मॉल को खाली करा लिया गया। बम निरोधक दस्ता ने मॉल में छानबीन की लेकिन कुछ भी संदेहास्पद चीज नही मिली। पुलिस की जांच जारी है।

वहीं ई-मेल में लिखा गया है कि ‘आप में से कोई भी बच नहीं पाएगा. आपकी मौत होनी है. मैंने बिल्डिंग में बम इसलिए लगाए, क्योंकि मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है.’

देश के कई बड़े मॉल में धमकी भरे मेल मिलने के बाद फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां मेल भेजने वाले की पहचान करने और मामले की गहराई से जांच करने की तलाश करने में जुट गए हैं। बम होने की धमकी फर्जी है।

 

आईएएनएस/समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment