PM Modi: दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने पीएम मोदी से की मुलाकात

Last Updated 26 Jul 2024 09:09:30 AM IST

PM Modi: केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए के घटक जनता दल (सेकुलर) के प्रमुख पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने गुरुवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।


PM Modi

पूर्व प्रधानमंत्री और पीएम मोदी के बीच दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर यह मुलाकात हुई है। मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री जद(एस) प्रमुख देवेगौड़ा के बेटे एच.डी. कुमार स्वामी भी मौजूद रहे। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "पूर्व प्रधानमंत्री श्री एच.डी. देवेगौड़ा से 7, लोक कल्याण मार्ग पर मिलना सम्मान की बात थी। विभिन्न विषयों पर उनकी बुद्धिमत्ता और दृष्टिकोण का बहुत महत्व है।"

उन्होंने आगे लिखा, "मैं उनके द्वारा दी गई कलाकृति के लिए भी आभारी हूं, जो मुझे कन्याकुमारी की मेरी हाल की यात्रा की याद दिलाती है।"
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment