पश्चिम से उत्तर भारत तक भारी बारिश बनी मुसीबत, पुणे में बहीं कारें, चमोली में भूस्खलन से यातायात प्रभावित

Last Updated 25 Jul 2024 10:54:35 AM IST

देश के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश के कारण स्टेट हाईवे पर लंबा जाम लग गया है।


पश्चिम से उत्तर भारत तक भारी बारिश बनी मुसीबत

रायगढ़ जिले में पिछले पांच दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे यहां की नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। पाली-खोपोली राज्य राजमार्ग पर बाढ़ का पानी आ गया है। इसके कारण स्टेट हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई और लोगों को कई घंटों तक परेशानी का सामना करना पड़ा।

बता दें कि पाली अंबा नदी पर स्थित पुराने पुल पर भारी बारिश के बाद हर साल पानी भर जाता है। इस वजह से सरकार द्वारा नए पुल का निर्माण कराया गया। हालांकि, ये समस्या अभी भी बरकरार है। पाली अंबा नदी पुल मुंबई-गोवा, मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे को जोड़ता है।

वहीं, पुणे में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी घुस गया है। सिंहगढ़ रोड इलाके की 25 सोसाइटियों में एक हजार से अधिक लोग पानी के कारण फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते 40 दोपहिया वाहन और पांच कारें भी बह गईं।

इसके अलावा ठाणे जिला प्रशासन ने भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए गुरुवार को सभी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गई है।

उधर, उत्तराखंड के चमोली में भारी बारिश तबाही मचा रही है। बारिश के कारण बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर भूस्खलन हुआ, जिसके चलते पागलनाला ओर गुलाब कोटी को बंद कर दिया गया है।

फिलहाल प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और रास्ते से मलबे को हटाने का काम जारी है। ज्ञात हो कि लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ों पर भूस्खलन की समस्या बनी रहती है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment