NEET-PG का पेपर दो घंटे पहले होगा तैयार

Last Updated 04 Jul 2024 09:55:15 AM IST

नीट पीजी परीक्षा 2024 को लेकर अतिरिक्त चौकसी बरती जाएगी। गृह मंत्रालय की निगरानी में परीक्षा संपन्न होगी और किसी भी तरह की समस्या से बचने के लिए परीक्षा का पेपर परीक्षा प्रारंभ होने से करीब दो घंटे पहले ही बनाया जाएगा।


NEET-PG का पेपर दो घंटे पहले होगा तैयार

नीट यूजी विवाद की आंच सड़क से लेकर लोकसभा तक पहुंच गई है। पीएम मोदी ने भी कहा कि गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा और स्टूडेंट्स के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होगा।

नीट पीजी को लेकर गृह मंत्रालय में हुई बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है कि अब परीक्षा का प्रश्न-पत्र परीक्षा शुरू होने से केवल दो घंटे पहले बनाया जाएगा। इससे पेपर लीक की कोई गुंजाइश नहीं होगी और एग्जाम से महज दो घंटे पहले ही पेपर बनेगा।

नेशनल बोर्ड के अधिकारियों ने ये भी कहा कि परीक्षा के किसी भी लूप होल के बारे में गहराई से पता किया जा रहा है और अब स्टूडेंट्स को किसी तरह की परेशानी नहीं होगा।

कई एजेंसियों के माध्यम से परीक्षा की निगरानी की जा रही है। जहां कुछ कमी लगेगी उसे सुधारा जाएगा।

पेपर लीक मामले से निपटने और आगे ऐसी घटनाएं न हो इसे देखने के लिए इस बार खुद नीटी पीजी की निगरानी गृह मंत्रालय करेगा।

इस समस्या से निपटने के लिए होम मिनिस्ट्री, हेल्थ मिनिस्ट्री और मिनिस्ट्री ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिलकर काम कर रहे हैं।

इस संदर्भ में गृह मंत्रालय में हुई बैठक में परीक्षा तिथि घोषणा के संबंध में भी चर्चा हुई।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment