पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त

Last Updated 18 Jun 2024 05:41:22 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणासी से देशभर के किसानों को बड़ी सौगात दी।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

लगातार तीसरी जीत के बाद पीएम मोदी का यह पहला काशी दौरा था। मोदी ने यहां पीएम किसान सम्मान सम्मेलन (PM Kisan Samman Sammelan)में हिस्सा लिया और पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की। यानी अब देशभर के 9.26 करोड़ किसानों के खाते में सरकार 2000 रुपये ट्रांसफर करेगी। 17वीं किस्त के तहत इस योजना के लाभार्थियों के लिए करीब 20 हजार करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इससे पहले पीएम ने दशाश्वमेध घाट पर पूजा अर्चना और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन भी किए।

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) के तहत किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का फायदा मिलता है। अभी तक पीएम किसान के तहत 11 करोड़ किसानों को 3.04 लाख करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। वाराणसी में अपने कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कृषि सखी के तौर पर काम कर रहे Self Help Groups (SHGs) की 30,000 से ज्यादा महिलाओं को सर्टिफिकेट भी जारी किए।

 

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment