Bihar UP Heatwave : UP व Bihar में भीषण गर्मी का सितम, 31 चुनावकर्मियों की मौत

Last Updated 01 Jun 2024 06:39:15 AM IST

Bihar UP Heatwave : उत्तर भारत में भीषण गर्मी अब जानलेवा साबित हो रही है। शनिवार को अंतिम चरण के लिए मतदान कराने पहुंचे चुनाव कर्मचारियों पर इसका सबसे अधिक कहर टूटा है।


UP व Bihar में भीषण गर्मी का सितम, 31 चुनावकर्मियों की मौत

उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी की चपेट में आने से शुक्रवार को अकेले उत्तर प्रदेश में 57 लोगों की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश और बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए तैनात क्रमश: 21 और 10 मतदान कर्मचारी भी भीषण गर्मी की चपेट में आने से मौत का शिकार हो गए। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में 13, सोनभद्र में दो, वाराणसी, चंदौली, मऊ में एक एक और गोरखपुर में तीन चुनावकर्मियों की मौत की खबर है।

दूसरी ओर बिहार में भीषण गर्मी के कारण 10 मतदानकर्मियों की मौत हो गई।

आईएमडी के अनुसार, कानपुर (आईएएफ) मौसम केंद्र ने देश में सबसे अधिक 48.2 डिग्री तापमान दर्ज किया। हरियाणा का सिरसा 47.8 डिग्री सेल्सियस के साथ दूसरा सबसे गर्म स्थान रहा। दिल्ली के आयानगर में शहर का अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आईएमडी के अनुसार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा और झारखंड के कुछ हिस्सों में भीषण लू की स्थिति बनी हुई है।

मिर्जापुर के मांंिवध्यवासिनी स्वायत्तशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राज बहादुर कमल ने बताया कि अस्पताल में 13 चुनाव कर्मियों की मौत हो गई। मृतकों में सात होमगार्ड जवान, तीन सफाई कर्मचारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात एक लिपिक, एक चकबंदी अधिकारी और होमगार्ड का एक कर्मी शामिल है।

उन्होंने बताया कि इन्हें तेज बुखार और उच्च रक्तचाप की शिकायत के चलते अस्पताल ले जाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि भीषण गर्मी की चपेट में आने से सोनभद्र जिले में दो चुनाव कर्मियों की मौत हो गई, जबकि नौ कर्मियों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

इसके साथ ही गोरखपुर क्षेत्र में चुनावी डय़ूटी पर आए तीन मतदानकर्मियों की मौत हो गई जबकि चंदौली, वाराणसी और मऊ में एक एक मतदानकर्मी मौत के मुंह में समा गया। दूसरी ओर बिहार में पिछले दो दिन में 10 चुनावकर्मियों की लू लगने से मौत हो गई।

अधिकारियों ने कहा कि रोहतास में तीन निर्वाचन अधिकारियों, जबकि कैमूर और औरंगाबाद जिलों में एक-एक मौतें हुईं।
 

एजेंसियां
मिर्जापुर/ गोरखपुर/ पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment