केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सुशील मोदी के घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि
चुनावी दौरे को लेकर पटना पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिवंगत नेता सुशील मोदी के घर पहुंच कर उनके परिवार वालों से मुलाकात की।
|
इस दौरान उन्होंने सुशील मोदी की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। अमित शाह ने सुशील मोदी के साथ अपने पुराने संबंधों को याद करते हुए परिवार को सांत्वना दिया।
अमित शाह शुक्रवार को आरा में भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अमित शाह बिहार में तमाम चुनावी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। चुनावी महासमर में अमित शाह का यह छठा बिहार दौरा है।
बीते 20 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के राजेंद्र नगर स्थित आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी थी।
इस दौरान पीएम मोदी ने सुशील मोदी के परिवार वालों से मिलकर ढाढस भी बंधाया था।
| Tweet |