BJP Invitation to World Leaders: BJP के निमंत्रण पर 9 देशों के 17 राजनीतिक प्रतिनिधि आएंगे भारत, लोकसभा चुनाव का लेगें जायजा

Last Updated 27 Apr 2024 09:42:55 AM IST

BJP Invitation to World Leaders: BJP के निमंत्रण पर 9 देशों के 17 राजनीतिक प्रतिनिधि आएंगे भारत, लोकसभा चुनाव का लेगें जायजा


Lok Sabha Election 2024

भाजपा के विदेश विभाग के प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाले ने बताया कि भारत के चुनावी इतिहास में पहली बार 9 देशों के 17 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि पार्टी के निमंत्रण पर 1 से 5 मई तक भारत दौरे पर आ रहे हैं

उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, मॉरीशस, नेपाल, रूस, श्रीलंका, तंजानिया, युगांडा और वियतनाम सहित 9 देशों से आने वाले प्रतिनिधि 1 मई को भारतीय चुनावी प्रक्रिया के साथ-साथ भाजपा की चुनाव अभियान रणनीतियों को समझने के लिए नई दिल्ली में वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।

3 समूहों में ये सभी प्रतिनिधि 2 से 5 मई तक भाजपा के चुनाव अभियान को करीब से जानने के लिए अलग-अलग राज्यों में एक-एक चुनाव क्षेत्र का दौरा करेंगे।

विदेशी प्रतिनिधियों का यह भारत दौरा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा पार्टी के 43वें स्थापना दिवस पर शुरू की गई 'भाजपा को जानें' अभियान के तहत हो रहा है।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment