Jallianwala Bagh Massacre: जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को PM मोदी और उपराष्ट्रपति धनखड़ ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जलियांवाला बाग हत्याकांड में मारे गए लोगों को शनिवार को श्रद्धांजलि दी।
|
साल 1919 में आज ही के दिन अंग्रेजी सेना द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी में सैकड़ों शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारी मारे गए थे। मोदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "जलियांवाला बाग नरसंहार के सभी वीर शहीदों को देशभर के मेरे परिवारजनों की ओर से कोटि-कोटि नमन।"
जलियांवाला बाग नरसंहार के सभी वीर शहीदों को देशभर के मेरे परिवारजनों की ओर से कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/Ow1jtjXdd0
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2024
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत अन्य भारतीय नेताओं ने भी ट्विटर पर जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
My humble tributes to the martyrs of Jallianwala Bagh massacre.
— Vice President of India (@VPIndia) April 13, 2024
As we remember their supreme sacrifice on this fateful day in 1919, let us recommit ourselves to the cherished values of freedom & justice that formed the edifice of our struggle for independence.
| Tweet |