Harda factory explosion case : NHRC ने मध्य प्रदेश सरकार, राज्य के पुलिस प्रमुख को भेजा नोटिस
Last Updated 10 Feb 2024 09:19:49 AM IST
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी - NHRC) ने हरदा में एक पटाखा इकाई में विस्फोट मामले में मध्य प्रदेश सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस भेजा है। इस घटना में 10 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।
Harda factory explosion case : NHRC ने मध्य प्रदेश सरकार, राज्य के पुलिस प्रमुख को भेजा नोटिस |
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक बयान में कहा कि धमाके का असर फैक्टरी के आसपास कई किलोमीटर तक महसूस किया गया।
बयान में कहा गया,‘‘ एक कथित वीडियो में शव सड़कों और खेतों में पड़े दिखाई दे रहे हैं।’’
एनएचआरसी ने कहा कि उसने घटना पर मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है और चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
| Tweet |