मिशन-2024 : BJP अगले माह ही उतार देगी 150 प्रत्याशी

Last Updated 23 Dec 2023 09:13:51 AM IST

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा ने 2024 चुनाव में 350 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है।


पीएम मोदी

इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पार्टी आगामी जनवरी में ही डेढ़ सौ से अधिक सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी। इन सीटों में भाजपा की गढ़ वाली और भाजपा की कभी न जीतने वाली सीटें शामिल होंगी। चुनाव प्रचार की कमान स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संभालेंगे।

भाजपा की दो दिवसीय पदाधिकारियों की बैठक शुरू हुई।

बैठक में केंद्रीय पदाधिकारियों, मोर्चा अध्यक्षों और प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन महामंत्री शामिल हुए। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। बैठक कल भी चलेगी। बैठक में कल गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक चुनाव की तैयारियों को फाइनल टच देने के लिए पदाधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है। पार्टी की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं।

पार्टी हाल के विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा में भी समय से पहले प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी ताकि चुनाव की घोषणा होने के बाद टिकट बंटवारे पर माथापच्ची के बजाए पार्टी प्रचार पर ध्यान केंद्रित कर सकेगी।

सूत्रों का कहना है कि पार्टी के निशाने पर 158 सीटें हैं जिन पर कभी चुनाव नहीं जीती या नम्बर दो पर थी। इन सीटों पर और कुछ पक्की सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है।

सूत्रों ने यह भी बताया कि जिन सीटों पर भाजपा ने हमेशा चुनाव जीता है, इस बार उन सीटों पर प्रत्याशी बदले जा सकते हैं। यानि बड़े नेताओं को मुश्किल सीटों से चुनाव लड़ाया जा सकता है जबकि नये नेताओं को भाजपा के गढ़ वाली सीटों से लड़ाया जा सकता है। भाजपा का चुनाव प्रचार अभियान जारी है।

भारत संकल्प यात्रा चल रही है। आज की बैठक में इस यात्रा की प्रगति के बारे में भी समीक्षा की गयी है।  यह भी चर्चा हुई कि चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री की हर राज्य राज्य में कम से कम दो चुनावी रैलियां आयोजित की जाएं।

भाजपा के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में शुक्रवार को शुरू हुई इस दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में किया। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हो रही पार्टी की इस दो दिवसीय बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी प्रदेशों के प्रभारी एवं सह प्रभारी, सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष एवं सभी राज्यों के प्रदेश संगठन महासचिव सहित पार्टी के सभी मोर्चो के अध्यक्ष भी शामिल हो रहे हैं।

बैठक के पहले दिन, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी पदाधिकारियों को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अहम दिशा-निर्देश दिया। वहीं बैठक के दूसरे और अंतिम दिन शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक को संबोधित करेंगे।

इस दो दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा करेगी और साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक की गई तैयारियों की भी समीक्षा करेगी। पार्टी 24 दिसंबर को देशभर में मनाए जाने वाले 'वीर बाल दिवस' और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 25 दिसंबर को मनाई जा रही जन्म जयंती की तैयारियों की समीक्षा भी बैठक में करेगी।

पार्टी अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती को देश भर में 'सुशासन दिवस' के रूप में मना रही है और इसके लिए पार्टी ने देशभर में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम की योजना बनाई है। इसके साथ ही इस महत्वपूर्ण बैठक में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' अभियान की समीक्षा भी की जाएगी।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर 'विस्तारक तैनाती' ' नमो एप' और 'कॉल सेंटर' जैसे चलाए जा रहे कई अभियानों की प्रगति का जायजा भी बैठक में लिया जाएगा। बैठक में पार्टी के मोर्चो के कामकाज पर चर्चा होगी और साथ ही निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। सबसे खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के मुताबिक, पार्टी अपने आगामी कार्यक्रमों का खाका भी इस बैठक में तैयार कर सकती है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment