Covid JN.1 Variant: तेजी से फैल रहा कोविड का नया वैरिएंट JN.1, केरल में तीन मौत, 300 नए केस दर्ज

Last Updated 21 Dec 2023 10:45:36 AM IST

कोविड के नए वेरिएंट जेएन.1(JN.1) ने भारत समेत दुनिया के कई देशों में एक बार फिर तहलका मचा दिया है। देश में नए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से केंद्र से लेकर राज्य सरकारें भी अलर्ट हो गई हैं।


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को राज्यों के साथ वर्चुअल मीटिंग की और तैयारियों के बारे में जानकारी ली है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, केरल में 20 दिसंबर को कोविड-19 के 300 नए सक्रिय मामले और कोविड-19 के कारण 3 मौतें दर्ज़ की गई हैं।

 

केरल में कोविड-19 के 300 नए मामले

केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 300 नए मामले सामने आये वहीं तीन लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक देश भर में कोविड-19 के कुल 358 मामले सामने आए जिसमें से 300 मामले केरल से हैं।

मंत्रालय के मुताबिक राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,341 हो गई है।

केरल में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से तीन मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ बीते तीन वर्षों में कोरोना वायरस संक्रमण से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72,059 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 211 मरीज संक्रमण मुक्त हुए या राज्य से बाहर गए, जिन्हें मिलाकर अबतक कुल 68,37,414 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंगलवार को कहा कि केरल में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बावजूद चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि राज्य संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।

भाषा
नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment