शाह ने ओडिशा में नकदी जब्त होने के बाद सांसद को निलंबित नहीं करने पर ‘‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन पर साधा निशाना
कांग्रेस सांसद के परिवार के स्वामित्व वाली एक शराब निर्माता कंपनी के खिलाफ छापेमारी के दौरान आयकर अधिकारियों द्वारा 351 करोड़ रुपये जब्त किए जाने के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को झारखंड के नेता को निलंबित नहीं करने के लिए ‘I.N.D.I.A.’ गठबंधन में शामिल दलों की आलोचना की।
गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में |
शाह ने राज्यसभा में जम्मू और कश्मीर से संबंधित दो विधेयकों पर बहस का जवाब देते हुए कहा, ‘‘अभी, झारखंड में एक सांसद के यहां, मैं यह नहीं कहना चाहता कि वह किस पार्टी से हैं, लेकिन पूरी दुनिया को इसके बारे में पता है, इतनी नकदी मिली है कि बैंक के कैशियर भी कहते हैं कि उन्होंने इतना नकद कभी नहीं देखा है।’’
हालांकि, शाह ने किसी पार्टी या सांसद का नाम नहीं लिया।
शाह ने कहा कि नोटों की गिनती लगातार पांच दिन से जारी है और गिनती के लिए 27 कैश मशीन लगाई गई हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘घमंडिया गठबंधन (विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के स्पष्ट संदर्भ में) में से किसी ने भी इस पर न तो टिप्पणी की है और न ही उन्हें निलंबित किया है।’’
| Tweet |