वसुंधरा राजे चाहती हैं सम्मानजनक विदाई!

Last Updated 12 Dec 2023 08:09:24 AM IST

दो राज्यों में मुख्यमंत्री मनोनीत करने के बाद भाजपा के सामने राजस्थान के लिए मुख्यमंत्री का चयन करना एक चुनौती है।


वसुंधरा राजे

पार्टी की मंगलवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में नए नेता का चयन किया जाएगा। चौंकाने वाले निर्णय के लिए प्रसिद्ध प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान के लिए भी चौंकाने वाला ही निर्णय होगा लेकिन वसुंधरा की तरफ सबकी नजरें होंगी।

वसुंधरा राजे की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से पिछले हफ्ते मुलाकात हुई थी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि नड्डा ने उन्हें पार्टी के निर्णय से अवगत कराया। इस पर वह जयपुर जाने के बजाए दिल्ली में ही रुकीं और शुक्रवार रात को गृहमंत्री अमित शाह से मिलीं।

सूत्रों ने कहा कि उन्होंने सम्मानजनक विदाई की दुहाई देते कुछ समय के लिए मुख्यमंत्री बनाने का आग्रह किया।

समझाता है कि शाह ने उन्हें आश्वासन दिया और जयपुर जाकर पार्टी की बैठकों में शामिल होने को कहा। उसके बाद ही वह रविवार को जयपुर पहुंचीं। रविवार को पार्टी की बाकी बैठकें रद्द की गई और सोमवार को भी नहीं हो पायी।

हालांकि कुछ का कहना है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पूर्व निर्धारित कायक्रमों के कारण आज जयपुर में विधायक दल की बैठक नहीं हुई लेकिन कुछ का कहना है कि वसुंधरा के मुद्दे पर देरी हो रही है।

सूत्रों का कहना है कि यदि वसुंधरा को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया वह अपने भविष्य को लेकर कोई घोषणा कर सकती हैं। उनके तरफ से कोई हलचल देखी जा रही है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment