Article 370 Verdict: 'सुप्रीम' फैसले से पहले जम्मू-कश्मीर में चप्पे-चप्पे पर पहरा, सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए की वापसी होगी या नहीं, आज सोमवार (11 दिसंबर) को सुप्रीम कोर्ट की बेंच इस मामले में फैसला सुनाने वाली है।
![]() |
देश की सबसे बड़ी अदालत की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ फैसला सुनाएगी। बेंच में जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत शामिल हैं।
इस बीच अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले जम्मू-कश्मीर में आज सुरक्षा पहले से और कड़ी कर दी गई है।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले श्रीनगर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। pic.twitter.com/GP0EcsCKUR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 11, 2023
आपको बता दें कि अनुच्छेद 370 व 35ए को हटाने संबंधी याचिकाओं पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से फैसला सुनाए जाने के मद्देनजर पूरी घाटी में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पुलिस ने खासकर सोशल मीडिया के कथित दुरूपयोग के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है। पिछले दो दिनों में ‘नफरत फैलाने वाली सामग्री’ अपलोड करने या अफवाहें फैलाने के लिए 5 लोगों पर मामला भी दर्ज किया गया है।
जम्मू में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सभी प्रमुख स्थानों पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। संवेदनशील स्थानों पर खास इंतजाम किए गए हैं। किसी भी स्थिति में माहौल को खराब करने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया के दुरूपयोग को लेकर सतर्क रहने की अपील भी की है।
गौरतलब है कि आज सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फैसला सुनाने जा रहा है।
| Tweet![]() |