राजस्थान और छत्तीसगढ़ में CM का चयन आज!
राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नई भाजपा सरकार के गठन कवायद तेज हो गई है। दोनों राज्यों में नियुक्त पार्टी पर्यवेक्षक रविवार को जयपुर और रायपुर पहुंच सकते हैं। विधायकों से चर्चा करने के बाद मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा।
![]() राजस्थान और छत्तीसगढ़ में CM का चयन आज! |
पार्टी सूत्रों की मानें तो 10 दिसम्बर यानि रविवार को राजस्थान में विधायक दल की बैठक होगी।
बैठक के लिए पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे जयपुर आएंगे।
जातिगत समीकरणों को साधते हुए मंत्रियों का चयन किया जाएगा। इस मंत्रिमंडल में अनुभव के साथ युवा चेहरों को भी शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री के अलावा राजस्थान में दो डिप्टी सीएम बनाने के फामरूले को भी लागू किया जा सकता है।
उधर ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी छत्तीसगढ़ में इस बार किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय कर चुकी है।
इसको लेकर तमाम तरह की अटकल जारी है और आधा दर्जन नाम सुर्खियों में हैं।
रविवार दोपहर 12:00 बजे भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में केंद्रीय पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल, दुष्यंत गौतम व छत्तीसगढ़ प्रभारी ओपी माथुर, मनसुख मांडवीया, नितिन नवीन की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी।
| Tweet![]() |