मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी और KCR को लेकर की विवादित टिप्पणी, BJP ने कहा- चुनाव में अपनी हार को देखते हुए कांग्रेस बौखलाई

Last Updated 18 Nov 2023 10:33:27 AM IST

देश के पांच राज्यों में हो रहे विधासनभा चुनाव को लेकर नेताओं के बीच जुबानी जंग चल रही है। इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के पिता को लेकर एक विवादित बयान दिया है।


तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी का घोषणापत्र जारी किया, जिसमें तेलंगाना के लिए कई घोषणाएं की गई है।

खरगे ने घोषणापत्र जारी करने के बाद तेलंगाना में जनसभा को संबोधित किया और इसी दौरान उन्होंने फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी कर दी।

खरगे ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी कभी सच नहीं बोलते हैं। उनके भाई केसीआर भी कभी सच नहीं बोलते हैं। पीएम मोदी ने कहा था कि मुझे वोट दो, सबको पंद्रह लाख दिए क्या? झूठा कौन है आप तय करें। इसके बाद खरगे प्रधानमंत्री के पिता तक पहुंच गए। उन्होंने बोला कि मैं ये करता हूं वो करता हूं जो वादे किए थे उसे पूरे करने के लिए पैसे नहीं हैं।

बीजेपी ने खड़गे के इन बयानबाजी पर नाराजगी जताई है। बीजेपी ने मोदी के मृत पिता का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह इससे गांधी परिवार को यह साबित कर रहे हैं कि वह कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए सही व्यक्ति क्यों हैं।

भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक चुनावी भाषण के वीडियो को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा," मिस्टर खड़गे प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहकर और उनके मृत पिता, जो कभी राजनीति में नहीं थे, का अपमान करके गांधी परिवार को यह साबित कर रहे हैं कि वह कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए सही व्यक्ति क्यों हैं।"



मालवीय ने विधान सभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार की भविष्यवाणी करते हुए आगे यह भी कहा कि इन चुनावों में करारी हार को देखते हुए ऐसा लगता है कि कांग्रेस बौखला गई है।

बता दें कि तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग होगी। इसे लेकर तेलंगाना में चुनावी माहौल गर्म है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेलंगाना में विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए ताबड़तोड रैलियां कर बीजेपी को घेरने में लगे हैं।

आईएएनएस/समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment