अमित शाह ने एमपी व छत्तीसगढ़ के मतदाताओं से किया मतदान का आग्रह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश के मतदाताओं से राज्य में विकास और सुशासन की यात्रा जारी रखने और छत्तीसगढ़ के वोटरों से राज्य में तुष्टीकरण व भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए आज के चुनाव में वोट करने का आग्रह किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह |
शाह ने मध्य प्रदेश के वोटरों से पहले मतदान, फिर जलपान करने का आग्रह करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा," मध्य प्रदेश के सभी बहनों-भाइयों और विशेषकर युवा मित्रों से अपील करता हूं कि प्रदेश में विकास और सुशासन की यात्रा अनवरत जारी रहे, इसके लिए आप मतदान अवश्य करें और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। पहले मतदान करें, फिर जलपान करें!"
शाह ने छत्तीसगढ़ के मतदाताओं से राज्य में न्याय और गरीब कल्याण सुनिश्चित करने वाली सरकार को चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा," छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रदेश में तुष्टीकरण व भ्रष्टाचार को समाप्त कर विकास, न्याय और गरीब कल्याण सुनिश्चित करने वाली सरकार को चुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट छत्तीसगढ़ की संस्कृति, जनजातीय गौरव और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।"
गौरतलब है कि, आज मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव के तहत राज्य की सभी 230 सीटों पर मतदान हो रहा हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव के तहत बची हुई 70 सीटों पर आज मतदान हो रहा है।
| Tweet |