Qatar case: कतर में मौत की सजा पाए पूर्व सैनिकों की मदद के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है: नौसेना प्रमुख

Last Updated 31 Oct 2023 06:02:31 AM IST

Qatar case: भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार (Indian Navy Chief Admiral RK Hari Kumar) ने सोमवार को कहा कि सरकार उन आठ पूर्व नौसैनिकों को मुक्त कराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, जिन्हें कतर की एक अदालत ने जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है।


भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार

कतर की अदालत ने (Qatar case:) पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार होने से पहले सभी आठ व्यक्ति खाड़ी राज्य में एक निजी कंपनी में काम कर रहे थे। उन्‍हें 26 अक्टूबर को मौत की सज़ा सुनाई गई।

गोवा मैरीटाइम कॉन्क्लेव के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए एडमिरल हरि कुमार ने कहा कि अदालत के फैसले का विवरण रविवार को मिलना था, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा, फैसले के अध्ययन से उनके खिलाफ आरोपों को समझने में मदद मिलेगी।

नौसेना प्रमुख ने दोहराया कि सरकार आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों की मदद करने और उनकी स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास कर रही है।

इससे पहले सोमवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आठ पूर्व सैनिकों के परिवारों से मुलाकात की थी।


जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज सुबह कतर में हिरासत में लिए गए आठ भारतीयों के परिवारों से मुलाकात की। इस बात पर जोर दिया कि सरकार मामले (Qatar case) को सर्वोच्च महत्व देती है। परिवारों की चिंताओं और दर्द को पूरी तरह से साझा करें।"

उन्होंने कहा, "यह रेखांकित किया गया कि सरकार उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करना जारी रखेगी। इस संबंध में परिवारों के साथ निकटता से समन्वय करेगी।"

 

आईएएनएस
पणजी/नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment