लंदन से लौटने के बाद लखनऊ प्रेस क्लब ने सहारा समय TV नेटवर्क के ग्रुप एडिटर रमेश अवस्थी को किया सम्मानित
सहारा समय TV नेटवर्क के ग्रुप एडिटर , नेशनल मीडिया क्लब के चेयरमैन एवं हिन्दी सलाहकार समिति भारत सरकार के पूर्व सदस्य रमेश अवस्थी का लखनऊ प्रेस क्लब में शुक्रवार को जोरदार स्वागत किया गया ।
लखनऊ प्रेस क्लब ने सहारा समय TV नेटवर्क के ग्रुप एडिटर रमेश अवस्थी को किया सम्मानित |
Sahara Samay TV Network: लंदन स्थित ब्रिटिश पार्लियामेंट के हाउस आफ कामंस और हाउस ऑफ लॉर्ड्स में सम्मानित होने के बाद लखनऊ पहुंचे सहारा समय टी .वी .नेटवर्क के ग्रुप एडिटर , नेशनल मीडिया क्लब के चेयरमैन एवं हिन्दी सलाहकार समिति भारत सरकार के पूर्व सदस्य रमेश अवस्थी का लखनऊ प्रेस क्लब में शुक्रवार को जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों समेत कई पत्रकार मौजूद रहे। लंदन में रमेश अवस्थी को वर्ल्ड बुक आफ रिकार्डस ने हाउस ऑफ कामन्स में “इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड” से और साथ ही हाउस आफ लॉर्ड्स में “लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड” से सम्मानित किया है ।
Sahara Samay TV Network
जी- 20 की सफ़लता पर रमेश अवस्थी ने दी बधाई
इस अवसर पर श्री अवस्थी ने अपने दिल की बात करते हुए यह कहा कि यह सम्मान सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि उन सभी पत्रकारों और लोगों के लिए है, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और हमेशा सत्यता और जानकारी की ओर अग्रसर रहने के लिए मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप कितने ही बड़े आदमी क्यों ना हो आपको दुनिया भर मे सम्मान मिले,लेकिन जब आपको अपने घर पर सम्मान मिलता है तो खुशी और दोगुनी हो जाती है। इस अवसर पर श्री अवस्थी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश को नई दिशा और ऊर्जा मिली है। उनके नेतृत्व में देश वैश्विक मंच पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत एक नई महाशक्ति के रूप में पूरी दुनिया में उभरा है। यही कारण है कि पूरी दुनिया में भारतीयों का सम्मान बढ़ा है। यह हम सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है। दिल्ली में आयोजित जी 20 समिट की भव्यता और लोकप्रियता पर भी रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत में आयोजित जी- 20 की सफ़लता भारत के कूटनीतिक रिश्तों को और भी बलशाली बनाने में सार्थक साबित हो रही है। अब वो दिन दूर नहीं है जब भारत नरेंद्र मोदी जी के बलशाली नेतृत्व में विश्वगुरु कहलाएगा।
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव शिवशरण सिंह ने की रमेश अवस्थी की तारीफ
इस मौके पर उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव शिवशरण सिंह ने कहा कि श्री अवस्थी हमेशा ही अपनी कड़ी मेहनत और निष्ठाभाव से किए कार्यों से लोग का दिल जीतते आए हैं। ये हमेशा अपने कार्यों से लोगों को प्रेरित करते रहते हैं और उन्हें आगे बढ़ने की सीख देते हैं। मीडिया और सामाजिक क्षेत्र में इनके अतुल्य योगदान के लिए इनकी खूब सराहना की जाती है। श्री अवस्थी सामाजिक क्षेत्र में आए दिन कुछ ना कुछ नया करने की प्रेरणा लोगों को देते हैं।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश वर्किग जनर्लिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने कहा कि अपने बीच का जब कोई पत्रकार देश दुनिया में सम्मानित होता है, तो केवल उस पत्रकार का ही नही बल्कि पूरे पत्रकार समाज का मान-सम्मान बढ जाता है। इस सम्मान को बरकरार रखना हम सबकी जिम्मेवारी है।
बुके, स्मृति चिन्ह,अंगवस्त्र और तलवार भेंट कर किया सम्मानित
प्रेस क्लब पहुंचने पर उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के सचिव शिवशरण सिंह और उनके साथियों ने श्री अवस्थी को बुके, स्मृति चिन्ह,अंगवस्त्र और तलवार भेंट कर उनका जोरदार स्वागत किया। सम्मान समारोह मे मुख्य रुप से लखनऊ वर्किग जनर्लिस्ट यूनियन के उपाध्यक्ष अविनाश शुक्ला एंव देवराज सिंह मौजद रहे। इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र सिंह,रामानन्द शास्त्री,जुबैर अहमद,अजय कुमार वर्मा,विशाल सिंह(फूड मैन) विजय त्रिपाठी,सहारा समय लखनऊ ब्यूरो के तमाम साथी मौजूद रहे।
| Tweet |