Varun Gandhi ने फिर उठाया अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का मुद्दा, BJP सरकार पर लगाया 'व्यवस्था का अहंकार ' दिखाने का आरोप

Last Updated 30 Sep 2023 11:20:34 AM IST

यूपी के पीलीभीत से लोकसभा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने फिर BJP सरकार की किरकिरी की है। उन्होंने एक बार फिर से अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी सरकार पर 'व्यवस्था का अहंकार ' दिखाने का आरोप लगाया है।


यूपी के पीलीभीत से लोकसभा सांसद वरुण गांधी (फाइल फोटो)

वरुण गांधी ने बीजेपी सरकार पर इशारों-इशारों में बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कहीं ‘नाम’ के प्रति नाराजगी लाखों का ‘काम’ न बिगाड़ दे।

वीडियो शेयर करते हुए वरुण गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, " सवाल संजय गांधी अस्पताल के 450 कर्मचारियों और उनके परिवार का ही नहीं, रोज सैकड़ों की संख्या में इलाज कराने वाले सूबे की आम जनता का भी है। उनकी पीड़ा के साथ न्याय ‘मानवता की दृष्टि’ ही कर सकती है, ‘व्यवस्था का अहंकार’ नहीं। कहीं ‘नाम’ के प्रति नाराजगी लाखों का ‘काम’ न बिगाड़ दे। "


वरुण गांधी ने निष्पक्ष जांच के बिना अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का परिचालन लाइसेंस निलंबित करने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने  22 सितंबर को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र भी लिखा था।

पाठक को लिखे उस पत्र में भी वरुण ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए लिखा था कि, " स्पष्टीकरण का कोई अवसर दिए बिना अस्पताल के लाइसेंस को एकतरफा तौर निलंबित करना चिंता पैदा करता है, क्योंकि यह निर्णय स्वास्थ्य देखभाल पहुंच, आजीविका और शैक्षिक निरंतरता को प्रभावित करता है।

चिकित्सीय लापरवाही से जुड़ी हालिया घटना की गंभीरता को स्वीकार करते हुए इस मामले को आनुपातिकता और निष्पक्षता की भावना से देखना आवश्यक है। स्वामित्व जैसे मुद्दे की अनदेखी के साथ किसी भी स्वास्थ्य सुविधा में दुखद घटनाएं सामने आ सकती हैं। व्यापक और निष्पक्ष जांच की अनुमति दिए बिना पूरे अस्पताल का लाइसेंस निलंबित करना जल्दबाजी और अन्यायपूर्ण कार्रवाई प्रतीत होती है।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment