Eid Milad-Un-Nabi 2023: PM मोदी ने देशवासियों को दी ईद मिलाद-उन-नबी की मुबारकबाद

Last Updated 28 Sep 2023 09:41:11 AM IST

आज देशभर में ईद मिलाद-उन-नबी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देशवासियों को शुभकामनाएं और मुबारकबाद दी हैं।


प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "मिलाद-उन-नबी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह अवसर हमारे समाज में शांति, एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाए। ईद मुबारक।"

ईद मिलाद-उन-नबी मुस्लिम समुदाय में एक विशेष अवसर है जो अल्लाह के दूत पैगंबर मुहम्मद की जयंती के जश्न के तौर पर मनाया जाता है। यह पर्व इस्लामी साल के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 11वें और 12वें दिन को मनाया जाता है, जो कि इस्लामिक चंद्र कैलेंडर में तीसरा महीना है, जो चांद दिखने के साथ शुरू होता है।

इस पर्व पर घर और मस्जिदों को सजाया जाता है और लोग मिल-जुलकर धूमधाम से इस दिन को मनाते हैं। इस दिन लोग कुरान को पड़ते हैं अल्लाह की इबादत करते हैं।

इस साल यह त्योहार 28 सितंबर को मनाया जा रहा है।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment