NIA big action: लॉरेंस बिश्नोई और बंबीहा गैंग के खिलाफ NIA का जोरदार एक्शन, 51 स्थानों पर कर रही छापेमारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने इन मामलों के सिलसिले में छह राज्यों में 51 स्थानों पर छापेमारी की है। इन सभी राज्यों में अलग -अलग स्थानों पर गंभीरता से जांच चल रही है।
NIA |
NIA big action: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) गिरोह के सहयोगियों से संबंधित मामलों पर बड़ा एक्शन लेते नजर आ रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने इन मामलों के सिलसिले में छह राज्यों में 51 स्थानों पर छापेमारी की है। इन सभी राज्यों में अलग -अलग स्थानों पर गंभीरता से जांच चल रही है। हम आपको बता दें कि पंजाब और उत्तराखंड में एक शराब ठेकेदार और एक गन हाउस को निशाना बनाकर छापेमारी की गई। सिर्फ इनके ठेके या हाउस पर ही नहीं बल्कि एनआईए कनाडा से जुड़े आतंकी गैंगस्टर नेटवर्क से जुड़े व्यक्तियों के बारे में भी जानकारी मांग रही है, और जनता से उन संपत्तियों और परिसंपत्तियों का विवरण शेयर करने के लिए कहा है, जिन्हें सरकार द्वारा जब्त किया जा सकता है।
इसी जांच के तहत राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को लॉरेंस बिश्नोई, बंबीहा और अर्श दल्ला गैंग के सहयोगियों से जुड़े तीन मामलों के सिलसिले में छह राज्यों में 51 स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी बुधवार को की गई। इन तमाम जांचों में सबसे बड़ी छापेमारी एजेंसी ने पंजाब के मोगा जिले के गांव तख्तूपुरा में एक शराब ठेकेदार के घर पर की। अचानक हुई छापेमारी ने गैंग के लोगों को व्याकुल कर दिया है।
एनआईए ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के बाजपुर थाना क्षेत्र में एक गन हाउस पर भी छापा मारा। उत्तराखंड के देहरादून जिले के क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्र में एनआईए ने एक और घर पर छापा मारा है। देहरादून पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीम आज सुबह से ही छापेमारी कर रही है। जांच के दौरान और जांच के बाद भी राज्य पुलिस तमाम तरह की जानकारी साझा कर रही था। राज्य पुलिस की टीम से मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम हथियारों की जांच कर रही है।
NIA on Lawrence Bishnoi and Bambiha gang
देश के दो कुख्यात गैंग के बीच दुश्मनी अब विदेश तक पहुंची
NIA big action: उत्तर भारत में सक्रिय देश के दो कुख्यात गैंग के बीच दुश्मनी अब विदेश तक पहुंच गई है। आलम यह है कि विदेश में बैठकर भी दोनों गैंग में एक-दूसरे की जान लेने की होड़ मची है। इसके लिए बंबीहा गैंग ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बदला लेने के लिए अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बनाया है। यह खुलासा पिछले दिनों बंबीहा गैंग के बेहद करीबी रहे गैंगस्टर हैरी राजपुरा की गिरफ्तारी के बाद हुआ। वहीं NIA की ओर से एक बड़ा खुलासा सामने आया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी 6 राज्यों में 3 मामलों में लॉरेंस बिश्नोई, बंबीहा और अर्श दल्ला गिरोह के सहयोगियों से संबंधित 51 स्थानों पर छापेमारी कर रही है। दरअसल हैरी को कबड्डी प्लेयर संदीप नांगल हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस की काउंटर इंटेलीजेंस यूनिट ने फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में हैरी ने खुलासा किया कि उसके गैंग (बंबीहा गैंग) का सबसे बड़ा टारगेट गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग का खात्मा करना है। बंबीहा गैंग ने इसके लिए अपना नया अलायंस (गठबंधन) तैयार किया है, जिसमें दिल्ली-एनसीआर से लेकर पंजाब तक जहां देश के कुछ गैंगस्टर को शामिल किया गया है।
एनआईए द्वारा अगस्त 2022 में कनाडा स्थित गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा, पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिंदा और अमेरिका स्थित गुरपतवंत सिंह पन्नू, जो प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के संस्थापक हैं, के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए गए थे। , और खालिस्तान आंदोलन का समर्थन करने के लिए अन्य लोगों के नाम दर्ज थे । गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और विक्रम बराड़ के साथ-साथ उनके प्रतिद्वंद्वियों दविंदर बंबीहा, कौशल चौधरी, नीरज बवाना, सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया, दिलप्रीत और सुखप्रीत उर्फ बुड्ढा के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए।
| Tweet |