G20 Summit: विदेशी मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी, कड़े सुरक्षा घेरे में दिल्ली

Last Updated 08 Sep 2023 11:29:46 AM IST

जी20 शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय राजधानी खासकर नयी दिल्ली जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और पुलिस, अर्द्धसैनिक बल तथा अन्य एजेंसियां शहर में कड़ी निगरानी रख रही हैं।

  • 16:14 : जो बाइडन बृहस्पतिवार को भारत के लिए रवाना हो चुके हैं। यहां वे नयी दिल्ली में होने जा रहे ऐतिहासिक जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
  • 16:13 : व्हाइट हाउस के अनुसार,अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन आज शाम को नयी दिल्ली पहुंचेंगे।
  • 16:10 : दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे।
  • 16:10 : दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे।
  • 16:08 : ओमान के प्रधानमंत्री और सुल्तान हैथम बिन तारिक अल सईद G 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे।
  • 15:59 : भारत वर्तमान जी20 अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।
  • 15:59 : जी20 नेता दिल्ली में नौ और 10 सितंबर को समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।
  • 15:58 : जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा भी दिल्ली पहुंचे।
  • 15:57 : जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे।
  • 15:57 : ऋषि सुनक का स्वागत उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने किया।
  • 15:56 : यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं।
  • 15:53 : दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे।
  • 13:45 : सबसे बड़ी ग्लोबल बैठक के लिए इटली की प्रधानमंत्री Giorgia Meloni भारत की राजधानी दिल्ली पहुंच चुकी हैं।
  • 13:43 : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना G 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचीं। उनका स्वागत रेलवे और कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने किया।
  • 13:16 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
  • 13:15 : विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज दिल्ली में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनॉथ से मुलाकात की।
  • 12:36 : कोमोरोस संघ के राष्ट्रपति और अफ्रीकी संघ (AU) के अध्यक्ष अज़ाली असौमानी G 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंचे।
  • 12:25 : मेक्सिको के अर्थव्यवस्था मंत्री रक़ेल ब्यूनरोस्त्रो सांचेज़ दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए पहुंचे हैं।
  • 12:04 : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन बृहस्पतिवार को भारत के लिए रवाना हुए जहां वह नयी दिल्ली में होने जा रहे ऐतिहासिक जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
  • 12:03 : यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन सहित अन्य विश्व नेता,ओईसीडी के महासचिव माथियास कॉर्मन, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनुथ दिल्ली पहुंच चुकें हैं।
  • 12:02 : शिखर सम्मेलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा भी पहुंची हैं।
  • 12:02 : विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो-इवेला जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंच चुके हैं।।
  • 12:01 : भारत में अर्जेंटीना के दूत ह्यूगो जेवियर गोब्बी ने ब्रिक्स के विस्तार में भारत की भूमिका की सराहना की और कहा है कि "भारत के समर्थन के बिना उनके देश को समूह में शामिल करना संभव नहीं होता"।
  • 12:01 : फर्नांडीज का दिल्ली हवाई अड्डे पर इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने स्वागत किया।
  • 12:01 : अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज 9-10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचे।
  • 12:00 : पीएम मोदी कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, EU/EC, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
  • 11:59 : 8 सितंबर को पीएम मोदी मॉरीशस, बांग्लादेश और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। 9 सितंबर को जी20 बैठकों के अलावा पीएम मोदी यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और 10 सितंबर को पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्
  • 11:59 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
  • 11:58 : G20 Summit में हिस्सा लेने विदेशी मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
  • 11:56 : भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली में होटलों के सौंदर्यीकरण का काम जोरो-शोरो से जारी है।
  • 11:55 : इटली की प्रधानमंत्री का स्वागत कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने किया।
  • 11:55 : इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी G 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच गई है।
  • 11:49 : G-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए अर्जेंटीना के राष्ट्रपति दिल्ली पहुंच चुके हैं।

दिल्ली में G-20 समिट के लिए लगातार मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति  दिल्ली पहुंच चुके हैं। वहीं दोपहर में ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक का भी दिल्ली आगमन हो जाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज शाम में दिल्ली पहुंचने वाले हैं।

शनिवार से शुरू होने वाले जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के साथ, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 15 से अधिक विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।

यहां प्रगति मैदान में नौ से 10 सितंबर तक होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली पुलिस ने अहम स्थानों पर सशस्त्र बलों को तैनात किया है, सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है।.

नयी दिल्ली जिले में शुक्रवार सुबह कड़े यातायात नियम लागू किये गये जबकि जी20 शिखर सम्मेलन स्थल और प्रतिनिधियों के ठहरने के लिए होटल वाले क्षेत्र में दवाओं को छोड़कर ऑनलाइन डिलीवरी सेवाओं पर रोक लगा दी गयी है।

जी 20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली के शाहदरा जिले में स्थानीय पुलिस और बीएसएफ के जवान नाव पर गश्त कर रहे हैं।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment