मुंबई बैठक में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय होगा : नीतीश कुमार

Last Updated 27 Aug 2023 05:03:20 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी गुट 'इंडिया' का सीट बंटवारे का फॉर्मूला मुंबई में तय किया जाएगा।


सीएम नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने पटना में लोहिया पथ चक्र का निरीक्षण करने के दौरान कहा कि पद हासिल करने की मेरी कोई निजी महत्वाकांक्षा नहीं है। मैं बस सभी विपक्षी दलों को एकजुट करना चाहता हूं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि मुंबई में कुछ और पार्टियां हमारे साथ जुड़ेंगी। बैठक में यह भी तय होगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा। मुंबई मीटिंग में हर बात फाइनल हो जाएगी। 

मुंबई में बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को निर्धारित है और इसकी मेजबानी एनसीपी और शिवसेना-यूबीटी द्वारा की जाएगी। बिहार में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर भाजपा की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, ''भाजपा पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।''हम विपक्षी दलों को एकजुट कर रहे हैं और इससे निश्चित रूप से उन्हें नुकसान होगा। इसलिए वे हमारे खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। मैं उनके बयानों पर ध्यान नहीं देता।

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment