PM मोदी पहुंचे दिल्ली, पालम एयरपोर्ट पर किया गया भव्य स्वागत

Last Updated 26 Aug 2023 12:27:17 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली आगमन पर उनकी सफल विदेश यात्रा और चंद्रयान-3 की लैंडिंग की ऐतिहासिक उपलब्धि को लेकर भाजपा के दिग्गज नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।


दक्षिण अफ्रीका में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन, ग्रीस दौरे और बेंगलुरु के इसरो कमांड सेंटर पहुंचकर टीम चंद्रयान से जुड़े वैज्ञानिकों को बधाई देने के बाद शनिवार को दिल्ली पहुंचे।

पीएम मोदी का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अनिल बलूनी सहित पार्टी के कई दिग्गज नेताओं और सांसदों ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया।

 

एयरपोर्ट के बाहर पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जनता की भीड़ ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट के बाहर मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे और थोड़ी दूर तक रोड शो भी करेंगे।

PM मोदी दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस की अपनी 4 दिवसीय यात्रा के समापन के बाद पालम एयरपोर्ट पहुंचे।

बता दें,मोदी ने आज बेंगलुरु में इसरो वैज्ञानिकों से भी मुलाकात की।

बताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री मोदी एयरपोर्ट के बाहर मौजूद लोगों को संबोधित करेंगे और थोड़ी दूर तक रोड शो भी करेंगे। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन और ग्रीस दौरे से भारत वापस लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सबसे पहले बेंगलुरु के इसरो कमांड सेंटर पहुंचकर वैज्ञानिकों को बधाई दी और उन्हें संबोधित किया।

 

समय लाइव डेस्क/ आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment