NIRF Ranking 2023 List: NIRF ने जारी की रैंकिंग लिस्ट, IISC बैंगलोर बना देश का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय

Last Updated 05 Jun 2023 01:01:50 PM IST

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF) में आईआईएससी (IISC), बैंगलोर को देशभर में सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का स्थान मिला है। जेएनयू(JNU) को दूसरा तो जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Milia Islamia) को तीसरा स्थान मिला है।


बता दें कि हर साल  केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा एनआईआरएफ (NIRF) के रैकिंग जारी की जाती है। इस केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एनआईआरएफ (NIRF) रैंकिंग में आईआईएससी, बैंगलोर को देशभर में पहला स्थान मिला है।

एनआईआरएफ (NIRF) रैकिंग में अच्छी शिक्षा देने वाले संस्थान को रैंकिंग दी जाती है।

NIRF रैंकिंग के अनुसार IISC, बैंगलोर को सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का स्थान मिला। IISC बैंगलोर ने JNU और जामिया मिलिया इस्लामिया को पीछे छोड़ दिया है।

NIRF रैंकिंग के अनुसार, IIT मद्रास को देश में सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थान का दर्जा दिया गया।

दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज को देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज का दर्जा मिला है।

शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने आज (5 जून) नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग 2023 जारी की।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment