Turkey Election: फिर तुर्की के राष्ट्रपति बने एर्दोगन PM मोदी, ट्वीट कर दी बधाई

Last Updated 29 May 2023 11:21:11 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रेसेप तईप एर्दोगन को राष्ट्रपति का चुनाव जीतने पर बधाई दी।


मोदी ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, तुर्किये के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर एर्दोगन को बधाई! मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में वैश्विक मुद्दों पर हमारे द्विपक्षीय संबंध और सहयोग बढ़ते रहेंगे।



रविवार को हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में, एर्दोगन ने विपक्षी नेता केमल किलिचडारोग्लू को हराकर ऐतिहासिक तीसरा कार्यकाल हासिल किया।

99.43 प्रतिशत मतों की गिनती के साथ, तुर्की की सुप्रीम इलेक्शन काउंसिल ( वाईएसके) द्वारा घोषित प्रारंभिक आधिकारिक परिणामों ने एर्दोगन को 52.14 प्रतिशत मतपत्रों के साथ जीतते हुए दिखाया गया जबकि किलिचडारोग्लू को 47.86 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए।

14 मई को राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में, एर्दोगन ने 49.52 प्रतिशत वोट अर्जित किए, जबकि किलिचडारोग्लू को 44.88 प्रतिशत वोट मिले थे।

विजेता के लिए आवश्यक मतों में से किसी ने भी पले दौर में 50 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल नहीं किए थे, इसलिए राष्ट्रपति पद के लिए दोबारा चुनाव हुआ।
 

आईएननस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment