Rahul Gandhi को मिला पासपोर्ट आज रवाना होंगे अमेरिका

Last Updated 29 May 2023 07:13:17 AM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एक स्थानीय अदालत द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) जारी किए जाने के दो दिन बाद रविवार को नया सामान्य पासपोर्ट (new normal passport) मिल गया और अब वह सोमवार को अमेरिका (America) रवाना होंगे।


राहुल गांधी (फाइल फोटो)

सूत्रों ने बताया, पासपोर्ट कार्यालय ने भरोसा दिलाया था कि रविवार को पासपोर्ट मिल जाएगा और उन्हें दोपहर के समय पासपोर्ट मिल गया।

दिल्ली की एक अदालत ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 10 वर्ष के बजाय तीन वर्ष के लिए सामान्य पासपोर्ट जारी किए जाने के वास्ते गत शुक्रवार को अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किया था।

राहुल गांधी सोमवार शाम अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना होने वाले हैं। उनके अमेरिका के कुछ अन्य शहरों में भी कार्यक्रम हैं।

आगामी चार जून को वह न्यूयार्क में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment