Sahara Samay TV Network: सहारा समय टीवी नेटवर्क के 20 साल बेमिसाल, डिजिटल वर्ल्ड में धमाकेदार एंट्री

Last Updated 28 Mar 2023 12:56:11 PM IST

सहारा समय टी वी नेटवर्क पिछले 20 सालों से दर्शकों के लिए निष्पक्ष और बेबाक खबरें अपने सभी चैनल पर पेश करता रहा है। दर्शको के सहयोग और सराहना से सहारा टीवी ने खबरों की दुनिया में खास विश्वसनीय जगह बनाई है।


सहारा टीवी नेटवर्क ग्रुप एडिटर श्री रमेश अवस्थी जी और सहारा ग्रुप मीडिया एंड इंटरटेनमेंट हेड श्री सुमित रॉय जी

आज मंगलवार, 28 मार्च को सहारा टीवी नेटवर्क के 20 साल पूरे होने के शुभ मौके पर सहारा ग्रुप के मीडिया एंड इंटरटेनमेंट हेड श्री सुमित रॉय जी और सहारा टीवी नेटवर्क के ग्रुप एडिटर श्री रमेश अवस्थी जी डिजिटल वर्ल्ड में सहारा न्यूज नेटवर्क की धमाकेदार एंट्री कराने जा रहे हैं।

इस खास अवसर पर जाने-माने हस्तियों ने शुभकामनाएं दी हैं।

सहारा यूपी-उत्तराखंड और सहारा समय राष्ट्रीय चैनल के 20 साल पूरे होने के शुभ अवसर पर श्री रमेश अवस्थी जी की संस्था के प्रति समर्पण और योगदान की चर्चा भी जरूरी है। वर्ष 2016 में सहारा टीवी नेटवर्क के मैनेजमेंट की तरफ से श्री रमेश अवस्थी जी को सहारा समय यूपी-उत्तराखंड चैनल की जिम्मेदारी सौंपी गई। कड़ी मेहनत, मजबूत इरादे और निरंतर प्रयासों से उन्होंने कुछ ही महीने में इस चैनल को न सिर्फ टॉप-3 पोजीशन में शामिल करा दिया, बल्कि चैनल को व्यावसायिक प्रगति भी प्रदान किया।

रमेश अवस्थी जी ने लोकप्रिय टॉक शो "समय संवाद" के जरिए टीवी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। इस टॉक शो में वो सियासत समेत तमाम क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों से बेबाक सवाल और संवाद करते रहें हैं। 2017 और 2022 के उत्तर प्रदेश  विधानसभा चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ से लिया गया उनका इंटरव्यू काफी चर्चा में रहा। 2022 में योगी जी के दोबारा सीएम बनने के बाद उनके साथ श्री रमेश अवस्थी जी का इंटरव्यू भी सियासी जगत में खूब चर्चित हुआ। इस इंटरव्यू के कुछ खास अंशों को मुख्यमंत्री जी के ट्विटर हैंडल से सबसे ज्यादा 5 बार ट्वीट किया गया।

उनकी काबिलियत, कार्यक्षमता और समर्पण को देखते हुए वर्ष 2020 में सहारा ग्रुप के उच्च प्रबंधन ने उन्हें सहारा टीवी नेटवर्क के ग्रुप एडिटर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी। अपने दृढ़ निश्चय और कठोर परिश्रम से इस बार भी उन्होंने सहारा टीवी नेटवर्क को न सिर्फ नए आयाम तक पहुंचाया बल्कि खबरिया चैनल की भीड़ में सहारा मीडिया को विशिष्ट मुकाम तक पहुंचाने में सफल रहे।

मौजूदा समय में श्री रमेश अवस्थी जी सहारा समय टीवी नेटवर्क के ग्रुप एडिटर के साथ सहारा मीडिया के टीवी और प्रिंट में एडमिनिस्ट्रेशन हेड की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं।

गौरतलब है कि सहारा समूह द्वारा सहारा समय के राष्ट्रीय चैनल के साथ साथ क्षेत्रीय और सहारा आलमी नाम से एक उर्दू चैनल का प्रसारण नोएडा स्थित मुख्यालय से होता है।


समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment