Delhi Air Pollution: प्रदूषण और धुंध की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे से 5 उड़ानों ने बदले रास्ते

Last Updated 18 Nov 2024 01:28:48 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी में खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर पांच विमानों का सोमवार को मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


अधिकारी ने बताया कि चार विमान को जयपुर और एक विमान को देहरादून की ओर मोड़ दिया गया।

राष्ट्रीय राजधानी प्रदूषण के उच्च स्तर की गिरफ्त में है, जिसके कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में दृश्यता का स्तर भी कम हो गया है।

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सोमवार को तड़के एक पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता है। वर्तमान में सभी उड़ानों का संचालन सामान्य है।’’

डीआईएएल, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करता है। यहां से प्रतिदिन लगभग 1,400 विमानों की आवाजाही होती है।

इसने यात्रियों को उड़ान संबंधी अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन्स से संपर्क करने की भी सलाह दी।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment